हरिद्वार पुलिस की सख्ती! हजारों लीटर अवैध शराब नष्ट, जनहित में बड़ी कार्रवाई
हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सख्ती से अवैध शराब को नष्ट किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: हरिद्वार जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर शराब नष्ट कर जनहित में अहम कदम उठाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यालय स्तर से जारी निर्देशों के क्रम में एसएसपी प्रमोद सिंह डोबाल ने क्राइम मीटिंग के दौरान अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए थे, जिसके बाद कलियर थाना पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए वर्ष 2015 से 2024 तक की 47 माल मुकाती शराब (देसी व अंग्रेजी, चंडीगढ़ ब्रांड) का विधिवत निस्तारण किया। यह कार्य माननीय न्यायालय द्वारा गठित समिति की देखरेख में धनौरी क्षेत्र में वीडियो व फोटोग्राफी के माध्यम से पारदर्शिता के साथ किया गया।
यह भी जनहित में किया गया:
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
वर्ष 2024 एवं 2025 के 6 शराब के मामलों से नमूने लेकर कुल 44 पेटी अंग्रेजी शराब भी "कम" की गई, ताकि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान आवश्यक साक्ष्य सुरक्षित रखे जा सकें।
47 माल (देशी व विदेशी शराब-चंडीगढ़ ब्रांड)
06 माल (देशी व विदेशी शराब-चंडीगढ़ ब्रांड)
गठित समिति के पदाधिकारी
यह भी पढ़ें |
हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा देह व्यापार, अचानक पहुंच गई पुलिस; आगे जो हुआ..
1. श्रीमती उदिशा सिंह - न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, रुड़की
2. सुश्री अलीशा खान - सहायक अभियोजन अधिकारी, रुड़की
3. रविन्द्र कुमार - थानाध्यक्ष, कलियर
4. महिला कांस्टेबल गीता चौहान - कोर्ट मोहरिर, रुड़की
5. हेड कांस्टेबल भाव सिंह चौहान - मालखाना मोहरिर, थाना कलियर
इस पहल से क्या बदलाव आएगा?
इस कार्रवाई से न केवल न्यायालय में लंबित मामलों का समाधान हुआ, बल्कि जिले में यह स्पष्ट संदेश भी गया कि हरिद्वार पुलिस अवैध शराब के कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। यह कदम समाज की सुरक्षा, युवाओं के भविष्य और नशे के खिलाफ जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हरिद्वार पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।