हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा देह व्यापार, अचानक पहुंच गई पुलिस; आगे जो हुआ..

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हेल्थ क्लब की आड़ में बड़ा ही खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा था देह व्यापार


हरिद्वार: ईद पर्व के दौरान हरिद्वार पुलिस ने पिरान कलियर में देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार के ठिकाने पर छापा मारकर 4 महिलाओं और 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना कलियर एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की। धार्मिक स्थल पिरान कलियर के बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब, नई बस्ती में चल रहे इस अनैतिक कारोबार का पर्दाफाश किया गया।

छापेमारी का विवरण

संयुक्त पुलिस टीम ने बीते रोज हेल्थ क्लब से 4 महिलाओं और 5 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी बॉबी और अय्युब लंबे समय से गिरोह बनाकर अवैध देह व्यापार चला रहे थे। वे गरीब महिलाओं और लड़कियों को पैसे का लालच देकर बुलाते थे और फिर उन्हें इस धंधे में धकेल देते थे।

अय्युब और बॉबी दो आरोपी फरार चर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बता दें कि, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस चौहान, महिला उप निरीक्षक एकता ममगाई, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, जितेन्द्र सिंह, विक्रम चौहान, सरिता राणा, महिला होमगार्ड सर्विष्ठा, कांस्टेबल चालक  नीरज राणा ये सभी आधिकारी शामिल है। 

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस छापेमारी से धार्मिक स्थल पर चल रहे इस अवैध धंधे का पर्दाफाश हुआ है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

 

 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: हरिद्वार में गौ-तस्करों और पुलिस के बीच गैंगवार, एक गिरफ्तार

 

 

 










संबंधित समाचार