Hathras Accident: मंदिर से लौटते वक्त पलटी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर चंदपा के केवलगढ़ी के पास शुक्रवार देर रात को सवारियों से भरी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे की सूचना से दोनों परिवार में मातम छा गया है।
हादसे की सूचना से दोनों परिवार में मातम छा गया है।


हाथरस: (Hathras) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस (Police) को मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। हालां‍कि गाड़ी का एयरबैग खुलने से दो लोगों की जान बच गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर शुक्रवार देर रात अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन बच्चों व दो महिलाओं की मृत्यु हो गई। एयरबैग ने चालक व उनके भाई की जान बचा ली।

चालक को लगी झपकी 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत

आगरा निवासी सभी लोग बेलौन मैया के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

दोनो परिवारो में मचा कोहराम

अनुज का परिवार आगरा में और सौरभ परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं। सौरभ त्योहार पर आगरा आए थे। आगरा निवासी अनुज अग्रवाल व उनके भाई सौरभ अग्रवाल टियागो कार से पत्नी व बच्चों के साथ बुलंदशहर में बेलौन मैया के दर्शन के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें | Odisha Accident: सुंदरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कीर्तन से लौट रहे सात लोगों की मौत, पांच गंभीर

हादसे में सौरभ के पुत्र चैतन्य और उनकी पत्नी रूबी, अनुज अग्रवाल की पुत्री निताई और पत्नी सोनम को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान गौरांग की भी मौत हो गई। सौरभ, अनुज और उनके बच्चे धनवी घायल हैं।

एयरबैग से बची जान 

अनुज कार चला रहे थे और सौरभ आगे बैठे थे। एयरबैग के कारण दोनों की जान बच गई।










संबंधित समाचार