Crime in Deoria: देवरिया में हत्या के प्रयास में दबोचे गये तीन कुख्यात
देवरिया जनपद के थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया: जनपद के थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द वर्मा व क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्तों के गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
मौत के बाद भी ऐश, जानिये देवरिया का ये गजब मामला, दिये जांच के आदेश
पुलिस इन अभियुक्तों के घर समेत संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दिया दी रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों में विकास यादव पुत्र अनिल यादव, रवि यादव पुत्र अनिल यादव और श्रीराम यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासीगण डुमरी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Murder in Deoria on Holi: देवरिया में होली के रंग खरीदने गये शख्स की निर्मम हत्या
थाना रामपुर कारखाना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।