राजस्थान हाइकोर्ट में सचिन पायलट और 18 MLA की याचिका पर सुनवाई, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा सचिन पायलट और 18 विधायकों को जारी किये गये नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है। पढिये, पूरा अपडेट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट और 18 विधायकों द्वारा दायर की गयी याचिका पर सुनवाई शुरु हो गयी है। यह याचिका कांग्रेस द्वारा इन विधायकों को जारी किये गये नोटिस के खिलाफ दायर की गयी है। सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायक गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस देने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचा था।

इससे पहले आज कांग्रेस की एक शिकायत के बाद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने FIR दर्ज कर ली गई है। इसके बाद राजनीतिक हलके में हड़कंप मच गया है। विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में वायरल हुए आडियो के बाद भाजपा नेता संजय जैन को भी एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है।

कल गुरुवार को संशोधन के बाद हाईकोर्ट ने इस याचिका को डबल बैंच को रैफर कर दिया था। इस याचिका में कांग्रेस द्वार जारी की गयी नोटिस को असंवैधानिक बताया गया है। इस याचिका पर कई तरह के सवाल उठाये गये हैं। 

यह भी पढ़ें | राजस्थान: अब केवल आर-पार, सचिन पायलट की खुली बगावत के बाद अशोक गहलोत का ये है अगला कदम

सचिन पायलट की ओर वरिष्ट अधिवक्ता हरीश साल्वे द्वारा हाई कोर्ट में इस केस को देखा जा रहा है। कल कोर्ट में सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे ने कल कांग्रेस के नोटिस को रद्द करने और इसे अवैधानिक घोषित करने की अपील की।

स्पीकर सी.पी. जोशी की ओर से कांग्रेसी नेता और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे हैं।

कोर्ट के निर्णय के बाद ही साफ हो सकता है कि सचिन पायलट और उनके गुट के 18 विधायकों की विधायकी जायेगी या रहेगी। 

यह भी पढ़ें | राजस्थान में सियासी खींचतान चरम पर, पायलट को लेकर सस्पेंस, कांग्रेस की बैठक पर टिकी नजरें

 










संबंधित समाचार