Nirbhaya Case: पवन गुप्ता से मारपीट मामले की सुनवाई अप्रैल तक के लिए टली
निर्भया मामले में चारों दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता की उस याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बृहस्पतिवार को सुनवाई अप्रैल में होगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः निर्भया मामले के एक दोषी पवन गुप्ता ने गुरुवार को राजधानी की एक अदालत में अपने साथ पिछले वर्ष हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस के दो जवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की है जिस पर आठ अप्रैल को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें |
निर्भया मामले में दोषियों की शुरू हुई उल्टी गिनती, विनय-मुकेश की क्यूरेटिव याचिका खारिज
यह मामला पिछले वर्ष का है जब पवन गुप्ता मंडोली जेल में बंद था और उसने अपनी याचिका में कहा है कि उसके साथ दिल्ली पुलिस के दो जवानों ने मारपीट की थी जिसमें उसे सिर में 14 टांके आए थे। महानगर दंडाधिकारी प्रियंक नायक ने उसकी याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांंगी है और मामले की सुनवाई आठ अप्रैल को तय की है।
यह भी पढ़ें |
निर्भया के दोषी पवन की अपील पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई