Kolkata Fire: कोलकाता में बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, नौ लोगों की मौत, कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग प्रभावित

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। इस बिल्डिंग में ईस्टर्न रेलवे का कार्यालय है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लगी आग
बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लगी आग


कोलकाताः पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर स्थित पूर्वी रेलवे के कार्यालय की 13 वीं मंजिल पर आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है। ये  घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे घटी है। मृतकों में चार अग्निशामक, दो रेलवे कर्मी और पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

इस आग लगने की वजह से पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस (पीआरएस) सर्वर का पावर कट कर दिया गया जिससे आग पर जल्दी काबू पाया जा सके। पावट कट के कारण रेलवे की टिकट बुकिंग सेवा प्रभावित हुई है। दरअसल, इस बिल्डिंग में ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railways) का कार्यालय है। आग के कारण कोलकाता पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस (पीआरएस) का सर्वर ठप हो गया है। सर्वर डाउन होने के कारण पूर्वी भारत में कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें | West Bengal: बंगाल की कमान संभालते ही ममता ने लिए बड़ा एक्शन, लगाया मिनी लॉकडाउन, DGP-ADG भी बदले गए

सूचना पर मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं। उन्होंने मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने कहा कि यह संपत्ति रेलवे की है, यह उनकी जिम्मेदारी है मगर वे भवन का नक्शा मुहैया करने में असमर्थ रहे। मैं इस त्रासदी पर राजनीति नहीं करना चाहती हूं, मगर रेलवे का कोई भी व्यक्ति यहां नहीं आया है। 










संबंधित समाचार