Weather Alert: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, अचानक बाढ़ से बिगड़ सकते हैं हालात
भारतीय मौसम विभाग और केंद्रीय जल आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, इससे बाढ़ के हालत पैदा हो सकते हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग और केंद्रीय जल आयोग ने आज मौसम संबंधी अलग-अलग चेतावनियां जारी करके उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका जतायी है। अगले 12 से 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के चलते देश के कुछ हिस्सों में फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़ आने) के खतरे की भी चेतावनी जारी की गयी है।
High risk of flash flood for next 24 hours over some areas of Odisha, Jharkhand, Chhattisgarh, East MP & adjoining West UP & West MP subdivision. Moderate risk over some areas of Jammu & Kashmir subdivision also: Central Water Commission Official Flood Forecast citing IMD pic.twitter.com/4jb7iWmOZ0
यह भी पढ़ें | UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों मेंअगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना
— ANI (@ANI) August 27, 2020
केंद्रीय जल आयोग द्वारा मौसम विभाग के हवाले से जारी अलर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और वेस्ट मध्य प्रदेश में फ्लैश फल्ड की भारी चेतावनी जारी की गयी है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर उपखंड के कुछ क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड का मध्यम जोखिम है। ओडिशा के 12 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
मौसम विभाग द्वारा एक अन्य चेतावनी में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, मुज्जफराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंढ़ीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में अगले 12 घंटों के दौरान भारी बारिश, बौछार के साथ छींटे पड़ने, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
Moderate thunderstorm accompanied with lightning at isolated places very likely over J&K, Ladakh, Gilgit, Baltistan, Muzaffarabad, Himachal, Punjab, Haryana, Chandigarh, UP, East Rajasthan, MP, Tamil Nadu & coastal Andhra Pradesh during next 12 hours: IMD pic.twitter.com/pZWhW01tkm
— ANI (@ANI) August 27, 2020
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 28 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश और 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ और विदर्भ में व्यापक रूप से भारी बारिश की आशंका है। मौजूदा वक्त में बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में बना कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और ओडिशा के ऊपर है जो मुश्किलें बढ़ा सकता है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।