Weather Alert: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और उनके आसपास के कुछ क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभवना जतायी गयी है। पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। इन क्षेत्रों के लोगों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों के लिये यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें मेरठ, मुज्जफरनगर, हस्तिनापुर, बिजनौर, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, कैथल, अमरोहा, संबल, अमरोहा, शामली, सहारनपुर, नजीमाबाद, रुड़की, नरवाना, चांदपुर और इनके आसपास के क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल है।
केंद्रीय मौसम विभाग द्वारा यह चेतावनी सुबह लगभग 10 तक के लिये जारी की गयी है। इसके बाद नया अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें | UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों मेंअगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना

उक्त क्षेत्रों के अलावा उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्रों के लिये बारिश की संभावना जतायी गयी है। 
 










संबंधित समाचार