सिसवा कस्बे के लोग दिनदहाड़े क्यों आये दहशत में, जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे में दिन दहाड़े घर का दरवाजा तोड़ कर चोरी से दहशत का माहौल है इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
सिसवा (महराजगंज): सिसवा कस्बे के एक वार्ड में दिन में ही चोरी की घटना से लोगों में दहशत फैल गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर-25 मीराबाई नगर के अल्कापुरम मुहल्ला निवासी विनोद सोनी भांजे के गोलू सोनी के साथ अपने मकान में रहते हैं।
यह भी पढ़ें |
गैर जमानती वारंट मामला: इधर पुलिस पहुंची बीएसए को गिरफ्तार करने कार्यालय, उधर साहब पहुंचे राहत के लिए न्यायालय
विनोद कस्बे के सब्जी मंडी तिराहा स्थित कृष्णा मंदिर के बगल में एक दुकान पर काम करके अपना भरण पोषण करते हैं। विनोद की पत्नी रेनू अपने बेटे चंदन सोनी के साथ दिल्ली में रहती हैं।
रोज की तरह विनोद सोमवार को भी सुबह नौ बजे घर की चाभी भांजे गोलू को देकर काम करने के लिए चला गया। विनोद का भांजा गोलू भी कस्बे की एक दुकान पर काम करता है। वह भी दस बजे घर मे ताला बंद कर चाभी अपने मामा को देकर काम पर चला गया। विनोद बारह बजे जब घर पर भोजन करने के लिए पहुंचा और घर अंदर प्रवेश किया तो भीतर का नजारा देख उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें |
पिता ने ससुरालियों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस ने कब्र से शव बाहर निकाल भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घर के छत पर बने कमरे के दरवाजे के निचले हिस्से को तोड़कर घर मे घसे किसी अज्ञात चोर ने अलमारी को खोल कर उसमें रखे जेवरात के साथ कुछ अन्य सामान खाली कर दिया था। जिसकी सूचना विनोद ने तुरंत डायल 112 को दी। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संदर्भ में चौकी प्रभारी सिसवा बृजभान यादव ने बताया कि घटना की प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से घटना के खुलासे के लिए मदद ली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।