उत्पीड़न संबंधी एशियानेट चैनल के दावे पर हाई कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
केरल हाई कोर्ट ने प्रमुख मलयालम समाचार चैनल एशियानेट की एक याचिका पर मंगलवार को राज्य की पुलिस से अपना रुख बताने को कहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: केरल उच्च न्यायालय ने प्रमुख मलयालम समाचार चैनल एशियानेट की एक याचिका पर मंगलवार को राज्य की पुलिस से अपना रुख बताने को कहा।
चैनल ने मादक पदार्थ के इस्तेमाल रोधी कुछ खबरें प्रसारित करने के सिलसिले में पुलिस द्वारा उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
आखिर क्यों हाई कोर्ट ने खारिज की पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की याचिका, जानें मामला
न्यायमूति एन. नागरेश ने विषय की प्रारंभिक सुनवाई करने के बाद राज्य पुलिस प्रमुख और अन्य अधिकारियों को अदालत को चैनल की याचिका में लगाये गये आरोपों के सिलसिले में अपना रुख बताने का निर्देश दिया।
अदालत ने समाचार चैनल को भी उसके द्वारा झेले जा रहे उत्पीड़न के सिलसिले में एक अलग हलफनामा दाखिल करने को कहा।
यह भी पढ़ें |
हाई कोर्ट का आदेश, मानव-पशु संघर्ष को रोकने का समाधान तलाशने को गठित हो समिति
याचिका बीते शुक्रवार को दायर की गई थी।