उद्योगपति रतन टाटा समेत देश की इन दिग्गज हस्तियों को डीलिट की मानद उपाधि

डीएन ब्यूरो

कोलकाता में सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी ने सोमवार को उद्योगपति रतन टाटा, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक मणिशंकर मुखोपाध्याय तथा अन्य को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्रदान की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उद्योगपति रतन टाटा (फाइल फोटो)
उद्योगपति रतन टाटा (फाइल फोटो)


कोलकाता: कोलकाता में सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी ने सोमवार को उद्योगपति रतन टाटा, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक मणिशंकर मुखोपाध्याय तथा अन्य को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्रदान की।

यह भी पढ़ें | ममता बनर्जी ने अमित शाह से की मुलाकात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निजी विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में बंधन बैंक के एमडी तथा सीईओ चंद्र शेखर घोष, भारतीय सांख्यिकी संस्थान के निदेशक संगमित्र बंदोपाध्याय तथा प्रख्यात लेखक और अनुवादक मार्टिन कैम्पचेन को भी मानद उपाधि दी गयी।

यह भी पढ़ें | Coronain WB: पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि रतन टाटा दीक्षांत समारोह में उपस्थित नहीं हुए और उनकी डिग्री उनके घर पर दी जाएगी।










संबंधित समाचार