देहरादून में भीषण सड़क हादसा: 2 अग्निवीरों समेत 3 युवकों की मौत

डीएन ब्यूरो

देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 अग्निवीरों समेत 3 युवकों की मौत हो गई। यह हादसा थाना राजपुर क्षेत्र में हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

सड़क हादसा
सड़क हादसा


देहरादून:  देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में 2 अग्निवीरों समेत 3 युवकों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार देर रात थाना राजपुर क्षेत्र में हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

हादसे में जान गंवाने वाले युवक

आदित्य रावत (21 वर्ष) - निवासी पुरोला, उत्तरकाशी

मोहित रावत (21 वर्ष) - निवासी पुरोला, उत्तरकाशी

नवीन (20 वर्ष) - निवासी नौगांव, उत्तरकाशी

यह भी पढ़ें | UP में दबंगो ने मंदिर के पुजारी को दी धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

दो युवकों का हुआ था अग्निवीर में चयन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आदित्य और मोहित का हाल ही में अग्निवीर योजना के तहत सेना में चयन हुआ था। दोनों की ज्वाइनिंग देकर ट्रेनिंग पर भेजा जाना था। वहीं, नवीन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और सेना में भर्ती होने की योजना बना रहा था। हादसे से पहले तीनों युवक राजपुर से घंटाघर की ओर जा रहे थे, तभी सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

इलाज के दौरान तीनों ने तोड़ा दम

थाना राजपुर प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया कि सबसे पहले मोहित की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार दोपहर आदित्य ने दम तोड़ दिया, जबकि शाम को नवीन भी जिंदगी की जंग हार गया। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस कर रही है आगे की जांच

यह भी पढ़ें | हे भगवान! कलयुगी बाप का खौफनाक रूप देख हो जाएंगे दंग, जानें अपने ही 5 माह बेटी के साथ किया ये हाल

पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

परिजनों में छाया मातम

वहीं बता दें कि तीनों युवकों की मौत से उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। खासतौर पर आदित्य और मोहित के परिवार,जो उनके सेना में भर्ती होने की खुशी मना रहे थे, इस हादसे के बाद गहरे दुख में डूब गए हैं। पूरे उत्तरकाशी जिले में इस दुर्घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है।

 










संबंधित समाचार