शराब और मंदिर! दुकान को लेकर क्यों मचा हंगामा? सड़कों पर उतरे लोग
भोपाल के बावड़िया कलां चौक में शराब की नई दुकान खोली जा रही है। इस पर लोगों ने पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर...

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल के बावड़िया कलां चौक में शराब की नई दुकान खोली जा रही है। यह दुकान अस्पताल से महज 50 मीटर की दूरी पर है और आसपास कई रिहायशी कॉलोनियां हैं। यही वजह है कि स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
क्या है मामला
यह भी पढ़ें |
Gwalior News : शादी के बाद प्रेमी- प्रेमिका ने लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, लोगों का कहना है कि अस्पताल और मंदिर के पास शराब की दुकान खोलना ठीक नहीं है। इससे माहौल खराब हो सकता है। कॉलोनी के बुजुर्ग,महिलाएं और युवा सभी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे आसपास का माहौल खराब होगा और असामाजिक गतिविधियां बढ़ सकती हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से इस दुकान को हटाने की मांग की है।
17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी
यह भी पढ़ें |
हद कर दी पापी ने! पिता को गाली देने से रोकने पर लड़की से हैवानियत
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दुकान नहीं हटाई गई तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि सरकार ने पहले धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शराबबंदी को लेकर कई बार विरोध कर चुकी हैं।जनवरी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी के आदेश दिए थे