IAS अभिषेक प्रकाश निलंबित, डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में फंसे
लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। जमीन घोटाले के मामले में IAS अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: लखनऊ में डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। भटगांव क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के गंभीर आरोप सामने आए हैं। मुआवजे के नाम पर हुई अनियमितताओं के चलते तत्कालीन लखनऊ डीएम, IAS अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ,उत्तर प्रदेश इन्वेस्ट के सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। उन पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सोलर कंपनियों के लिए जरूरी लेटर जारी करने में तब तक बाधा डाली, जब तक 5% कमीशन नहीं दे दिया गया।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में चला उपजिलाधिकारी का हंटर, लेखपाल पर लिया ये एक्शन
सेल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि विश्वजीत दत्ता ने 20 मार्च को शिकायत की थी कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल और अन्य उपकरण बनाने का प्रोजेक्ट लगाना चाहती थी। लेकिन, 5% कमीशन न देने के कारण उनका आवेदन रोक दिया गया, जबकि मूल्यांकन समिति ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की संस्तुति की थी।
शिकायतकर्ता ने लगाए आरोप
यह भी पढ़ें |
86 फीसदी की राय: सस्पेंड हो चुके अफसर को नही बनाया जाना चाहिये ओएनजीसी का सीएमडी
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अभिषेक प्रकाश ने उन्हें निकंत जैन से मिलने के लिए कहा और साफ कर दिया कि जैन साहब की सहमति से ही संस्तुति की जाएगी। जब दत्ता जैन से मिले तो उन्होंने 5% कमीशन की मांग की। कमीशन न देने पर मूल्यांकन समिति ने 12 मार्च 2025 को हुई बैठक में आवेदन को मंजूरी दे दी, लेकिन अभिषेक प्रकाश ने इसे फिर से पुनर्मूल्यांकन के लिए भेज दिया।
मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा, जिन्होंने फाइल की गहन जांच के बाद गोमती नगर थाने में निकंत जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मुख्यमंत्री ने अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर सख्त विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए।