महराजगंज के किसानों से बड़े पैमाने पर वसूली, डीएम दरबार पहुंचा केस, जानिये हैरान करने वाला मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में किसान अपनी धान बेचने को लेकर काफी परेशान है। कंप्यूटराइज खतौनी के नाम पर अधिकारी पैसों की मांग कर रहे है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

डीएम से लगाई न्याय की गुहार
डीएम से लगाई न्याय की गुहार


महराजगंज: किसानों की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब किसान अपने धान की खरीद को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। नौतनवा तहसील स्थित धान क्रय केंद्र पर पहुंचे किसान शैलेन्द्र कुमार सिंह निवासी सिंहपुर कला से एसएमआई ने कंप्यूटराइज खतौनी न होने के बदले प्रति कुंतल पीछे 100 रुपए की मांग कर डाली है। अब मामला जिलाधिकारी तक पहुंच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किसान शैलेन्द्र कुमार सिंह और उनके भाई का लगभग 500 कुंतल धान क्रय केंद्र पर देना है। लेकिन इनके पास ऑनलाइन खतौनी न होने के कारण एसएमआई इनका धान तौल करने के लिए पैसों की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें | लक्ष्मीपुर रेंज में एक और तेंदुए की मौत, दो तेंदुओं की संदिग्ध मौत से वन विभाग कटघरे में

पीड़ित किसान का कहना है कि जो गांव चकबंदी में चले जाते है, उस गांव का खतौनी ऑनलाइन नहीं मिलता है बल्कि चकबंदी विभाग के लोग हाथ से बना के देते है। जबकि पीड़ित को किसान द्वारा चकबंदी विभाग द्वारा जारी किया हुआ खतौनी साथ लेकर गए थे।

अब पीड़ित का आरोप है कि एसएमआई द्वारा बोला गया कि यदि कंप्यूटराइज खतौनी नहीं है तो आप को कुंतल पीछे 100 रुपए देने होंगे। जिससे किसान क्षुब्ध होकर जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लगाई है और बोला है कि यदि हमारी धान तौल नहीं किया गया तो हम बिचौलिए को औने पौने दामों पर बेचने को मंजूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें | निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई










संबंधित समाचार