Mughal Garden Open For Public: आप भी कर रहे हैं मुगल गार्डन घूमने की तैयारी, तो जरा इन जरूरी बातों पर डाल लें एक नजर

डीएन ब्यूरो

खूबसूरत फूलों और नैचुरल ब्यूटी को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। 13 फरवरी से राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डनको आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। अगर आप भी मुगल गार्डन घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जाने लें ये जरूरी नियम

आज से राष्ट्रपति भवन में बना मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से राष्ट्रपति भवन में बना मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी कीर्ति तिवारी ने दी है।

13 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक खुलेगा

मुगल गार्डन कोरोना की वजह से पिछले करीब 11 महीने से ज्यादा समय से आम लोगों को बंद था। मुगल गार्डन आम लोगों के लिए 13 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा।

राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करें

मुगल गार्डन जाने के लिए विजिटर्स राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान

प्रत्येक स्लॉट में सिर्फ 100 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। गार्डन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा।

शाम चार बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी

एक जगह पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों और निश्चित दूरी का भी ख्याल रखें। शाम चार बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।

एंट्री गेट पर टेंपरेचर चेक

एंट्री गेट पर टेंपरेचर चेक होने के बाद ही कोई शख्स गार्डन में प्रवेश कर सकेगा। बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी।

विजिटर्स को मानने होंगे ये नियम

विजिटर्स गार्डन में बैग, कैमरा, ब्रीफकेस, हैंडबैग्स, खाने का सामान, पानी की बोतल आदि भी नहीं ले जा सकेंगे। सैनिटाइजर और पीने के पानी की व्यवस्था गार्डन के अंदर ही की गई है।








संबंधित समाचार