बच्चों में लग चुकी है फोन चलाने की लत तो हो जाएं सतर्क, अपनाएं ये चार टिप्स

डीएन ब्यूरो

यदि आपके बच्चे भी ज्यादा फोन चला रहे हैं तो अभी सतर्क हो जाएं और नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बच्चों की फोन चलाने वाली आदत खत्म करने के टिप्स
बच्चों की फोन चलाने वाली आदत खत्म करने के टिप्स


नई दिल्लीः आज का युग स्मार्टफोन का युग बन गया है, जिसमें हर छोटा सा छोटा काम स्मार्टफोन से किया जाता है चाहे वो कोई बिल पेमेंट हो या शॉपिंग सभी काम। दुनिया में टेक्नोलॉजी की रफ्तार काफी तेज हो गई है, जिसे सिखना भी काफी जरूरी है वरना आप पीछे रहे जाएंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आजकल बच्चे ज्यादा फोन चलाते हुए नज़र आ रहे हैं और उन्हें बड़ों से ज्यादा स्मार्टफोन की नॉलेज है। बच्चे बड़ो को देखते-देखते खुद स्मार्टफोन के लत के शिकार हो गए हैं, जिसके चलते उनकी सेहत, पढ़ाई और खान-पान काफी प्रभावित हो गया है। 

बच्चे स्मार्टफोन के चलते बाहर खेलने नहीं जाते हैं, अच्छे से खाना नहीं खाते हैं और ना ही सही से पढ़ाई करते हैं। ऐसे में उनके माता-पिता काफी परेशान है। अगर आपका बच्चा भी पूरे दिनभर स्मार्टफोन ही चलाता रहता है और बाकि काम नहीं करता है, तो अभी ही सख्ती बरतना शुरू कर दें। 

यह भी पढ़ें | भांग नशीली ही नहीं, औषधीय गुणों से भी है भरपूर... इस तरह करें सेवन

यदि आप अपने बच्चों की स्मार्टफोन चलाने की आदत को खत्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ही मेहनत करनी पड़ेगी। आज हम आपको इसको लेकर कुछ उपाय बताएंगे, जिससे बच्चों की फोन चलाने वाली आदत दूर हो जाएगी। 

स्मार्टफोन की आदत छुड़ाने के लिए करें ये काम 
बच्चों के साथ आउटडोर गेम्स खेलेंः स्मार्टफोन की आदत छुड़ान के लिए बच्चों को आउटडोर गेम्स के लिए प्रेरित करें और उनके साथ खुद भी खेलें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो खुद ही फोन को छोड़कर आपके साथ खेलने लग जाएंगे। 

नजरों से दूर रखें फोनः जब बच्चे स्कूल से घर आते हैं या फिर घर में रहते हैं तो उनकी नजरों से फोन को बचाकर रखें। वहीं भूलकर भी बच्चों को फोन खरीदकर ना दें, यह उनकी आदतों को और बढ़ाएगा। 

यह भी पढ़ें | Hair Fall को रोकने के लिए प्याज-करी पत्ते ही नहीं ये इंग्रेडिएंट्स भी हैं असरदार, बाल होंगे मजबूत

पूरा परिवार बच्चों को समय देः आजकल पूरा परिवार ही अपने-अपने फोन में लगा होता है, जिस कारण बच्चे भी फोन यूज करते हैं। यदि आप और आपका परिवार बच्चों के साथ समय बिताता है व उनके साथ बाते करते हैं, तो वो भी फोन छोड़कर आपके साथ समय बिताने के लिए इच्छुक होंगे। 

बच्चों के सामने ना चलाएं फोनः भूलकर भी बच्चों के सामने आप फोन ना चलाएं और उनके साथ बैठकर उनकी पढ़ाई में मदद करें। यदि स्कूल के होम वर्क फोन में आता है तो आप या तो उसका प्रिंट आउट निकाल लें या फिर उसे खुद समझकर उन्हें कराएं। 










संबंधित समाचार