महराजगंज: पेपर चोरी करने के मामले में आया कोर्ट का अहम फैसला, जानें 22 वर्ष पुराने इस मामले का पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की परीक्षा का पेपर चोरी करने वाले एक अभियुक्त को कोर्ट ने बड़ी सजा सुनाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फरेंदा  कोर्ट
फरेंदा कोर्ट


महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र के एक विद्यालय से परीक्षा का पेपर चोरी होने पर प्रधानाचार्य ने युवक के खिलाफ फरेंदा थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले में मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाते हुये अर्थदण्ड भी लगाया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः मार-पीट अभियुक्त को पड़ा भारी, तीस साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई ये सजा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य सभापति चौबे, मथुरा नगर थाना फरेंदा की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा संख्या 317/2002 धारा 317 के तहत केस पंजीकृत किया था।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी, जानें विजेताओं को क्या मिले खास उपहार

इस मामले में जे एम फरेंदा ने अभियुक्त संतोष कुमार पांडेय पुत्र स्व. रामदास पांडेय निवासी औरातार थाना निचलौल को जेल में बितायी गई अवधि व एक दिन की न्यायिक अभिरक्षा की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर 2 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न देने की दशा में इसे 15 दिन का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा।










संबंधित समाचार