यूपी में दंबगों का कहर: गोरखपुर में उधारी न देने पर खून से सना चाकू, जानिये पूरी क्राइम मिस्ट्री

डीएन संवाददाता

गोरखपु में उधारी न देने पर दबंगों ने जबरदस्त कहर बरपाया। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

एक शख्स घायल
एक शख्स घायल


गोरखपुर: गीडा थाना क्षेत्र में दबंगई इस कदर हावी हो चुकी है कि अब मामूली उधारी को लेकर भी खून बहाने से परहेज नहीं किया जा रहा। ताजा मामला गीडा क्षेत्र के सेक्टर 22 का है, जहां एक गरीब दुकानदार को सिगरेट उधार न देना भारी पड़ गया। बाइक सवार दो युवकों ने दुकानदार पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर  गम्भीर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार घायल दुकानदार की पहचान महेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो बिहार के मूल निवासी हैं और पिछले पांच वर्षों से गीडा के सेक्टर 22 में फुटपाथ पर चाय, पान और सिगरेट की दुकान चलाते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार देर शाम अजित और मुकेश नामक दो युवक बाइक से आए और महेंद्र शर्मा से सिगरेट मांगी। पुराने उधार का हवाला देते हुए जब महेंद्र ने सिगरेट देने से इनकार किया, तो दबंग युवकों ने चाकुओं से एक के बाद एक सात वार कर दिए।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में 18 साल पहले हत्या से जुड़े केस में आया कोर्ट का फैसला, जानिये क्या मिली सजा

हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गीडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इस निर्मम वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मामूली उधारी पर खून बहाना इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में कानून का खौफ कम होता जा रहा है। पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: बेलीपार में हुई चोरी में दो गिरफ्तार, जानिये ये क्या मिला चोरों के कब्जे से?

उक्त घटना को लेकर गिडा थाना प्रभारी अंदर ट्रेनिग आईपीएस आशना चौधरी ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। तलाश जारी है  सुबह तक गिरप्तारी कर ली जाएगी ।

 










संबंधित समाचार