महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, ब्लॉक में इस तरह लगी सेक्रेटरी को लताड़

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री आवास योजना में एक व्यक्ति का नाम अपात्र कर देने से व्यक्ति ने सबके सामने ही सेक्रेटरी को जमकर लताड़ दिया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला..



लक्ष्मीपुर (महाराजगंज): जिले के विकासखंड लक्ष्मीपुर में आज एक हंगामा देखने को मिला। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आवास के मामले में सेक्रेटरी रामपाल यादव को जमकर लताड़ा है।

बताया जा रहा है कि  कटाईकोट मदरहना निवासी कृष्णदेव मिश्र ने ब्लॉक पर पहुंचते ही सेक्रेटरी रामपाल यादव पर भड़क उठे और उन पर चिल्लाते हुए आरोप लगाया कि सेक्रेटरी ने पात्र होते हुए भी उनका नाम आवास से काट दिया है। गांव में कई सारे अपात्र लोगो का नाम पात्रता सूची में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: राम भरोसे चल रही पुरन्दरपुर थाना की चौकी, सिपाही समेत चौकी इंचार्ज रहते हैं नदारद

मामले में कृष्णदेव मिश्र ने बताया कि सेक्रेटरी और प्रधान की मिलीभगत से गांव में कई सारे अपात्र लोगों को पात्रता सूची में डाल दिया गया है। जबकि उनका नाम पात्र होते हुए भी अपात्र कर दिया गया है।  

 इस पर उन्होंने बीडीओ लक्ष्मीपुर सुधीर पांडेय को अपने गांव में  आवास में  पात्र लोगों की सूची की जांच कराकर करवाई की मांग किया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: आफत बन कर बरस रही बारिश, ढह रहे मकान के छत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई गांवों में आवास के मामले में पात्र अपात्र कर देने का खेल चल रहा है जिसमें प्रधान, सेक्रेटरी से लेकर ब्लॉक के कई अधिकारी मिले हुए है।










संबंधित समाचार