ग्वालियर में भी मेरठ जैसी घटना, प्रेमी के साथ मिलकर पति के साथ किया ये बड़ा कांड

डीएन ब्यूरो

ग्वालियर में भी मेरठ जैसी घटना दिखी। मामला सुनकर हैरान हो जाएंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

मेरठ जैसी घटना
मेरठ जैसी घटना


ग्वालियर:  इन दिनों देशभर में पत्नियों द्वारा पतियों पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। यूपी के मेरठ में मुस्कान द्वारा पति की बेरहमी से हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। वहीं अब ग्वालियर से भी ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर कार चढ़ा दी है। पति को कार से कुचलने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। लेकिन पुलिस ने सामान्य दुर्घटना के तहत मामला दर्ज किया है। ऐसे में पति अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थानों के चक्कर लगा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | शराब और मंदिर! दुकान को लेकर क्यों मचा हंगामा? सड़कों पर उतरे लोग

दरअसल,मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है। जहां तारागंज निवासी अनी पाल ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी का 12 साल से मंगल सिंह कुशवाह नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कई बार पत्नी वीडियो कॉल और व्हाट्सएप चैट पर बात करते हुए पकड़ी भी गई है। 20 मार्च को पत्नी पेट दर्द का बहाना बनाकर घर से निकल गई। इसकी जानकारी पत्नी के पिता को भी थी। मामले की शिकायत मैंने झांसी रोड थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने सामान्य दुर्घटना की धाराओं में मामला दर्ज किया है। लेकिन यह सीधे तौर पर हत्या के प्रयास का मामला है।

आरोपी युवक से पूछताछ

यह भी पढ़ें | हद कर दी पापी ने! पिता को गाली देने से रोकने पर लड़की से हैवानियत

इसलिए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले में सीएसपी मुख्यालय रॉबिन जैन का कहना है कि झांसी रोड थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि पत्नी के प्रेमी ने कार से पति को टक्कर मारी है। मामले में आरोपी युवक से पूछताछ की जाएगी। सीसीटीवी भी दिखवाए जाएंगे और जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
 










संबंधित समाचार