IND vs AUS: हार के खतरे के बीच भारत ने बचाया फॉलोऑन, बुमराह-आकाशदीप की जबरदस्त साझेदारी

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने बड़ा कमाल करते हुए फॉलोऑन से बचा लिया।

आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह
आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह


गाबा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने बड़ा कमाल करते हुए फॉलोऑन से बचा लिया। टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा के रूप में अपना 9वां विकेट 213 रनों के स्कोर पर खो दिया था। 

ऐसे में बुमराह और आकाशदीप के सामने टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाने के लिए 33 रनों की कड़ी चुनौती थी। हालांकि, बुमराह और आकाशदीप दोनों ही खिलाड़ियों ने समझदारी भरी बैटिंग करते हुए न सिर्फ अपनी टीम को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि इस मैच में भारत की हार के खतरे को भी लगभग टाल दिया। 

चौथे दिन का खेल समाप्त

यह भी पढ़ें | पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने 13 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया अभी भी 193 रन पीछे है।

इसके साथ ही अब इस मैच में एक दिन का खेल बाकी है और ऐसे में अब यह मैच ड्रा की ओर चला गया है। फिलहाल, क्रीज पर बुमराह और आकाशदीप मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह 10 रन जबकि आकाशदीप 27 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।

जडेजा और राहुल की शानदार फिफ्टी 

यह भी पढ़ें | Ind vs Aus: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दी चुनौती, कही ये बात

इससे पहले इस सीरीज में अपना पहला मैच खेलने वाले रविंद्र जडेजा ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जडेजा के अलावा केएल राहुल ने भी शानदार 84 रन बनाए।

रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी

वहीं, कप्तान रोहित शर्मा दिन के शुरूआत में ही अपना विकेट गंवा बैठे, हिटमैन इस पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर आउट हुए। 










संबंधित समाचार