IND vs AUS Test: टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, गेंद से चमके स्टार्क

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिचेल स्टार्क गेंद से रहे हीरो
मिचेल स्टार्क गेंद से रहे हीरो


एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

नीतीश रेड्डी ने दिखाया साहस

टीम इंडिया के लिए नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा रन बनाए, उनके बल्ले से 42 रनों की पारी निकली। उनके अलावा केएल राहुल 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 30 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। 

पर्थ टेस्ट के हीरो बैटर्स रहे फेल 

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली बल्ले से फिर जलवा बिखेरने में फेल रहे। जहां यशस्वी मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली 7 रन बना सके। 

रोहित का फ्लॉप शो जारी

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा आज नंबर 7 पर बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन रोहित फिर एक बार टेस्ट में फ्लॉप रहे और मजह 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, हुआ एक बड़ा बदलाव

रोहित के आउट हो जाने के बाद सभी की नजरें ऋषभ पंत पर टिकी थी, लेकिन पंत भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके और 21 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। 

ऑस्ट्रेलिया पेसर्स की शानदार बॉलिंग 

मेजबान टीम की तरफ से स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और स्कॉट बौलेंड ने 2-2 विकेट चटकाए। इस तरह भारतीय टीम के सभी 10 विकेट ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों ने झटके। 










संबंधित समाचार