IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फैंस के बीच भारी क्रेज, सामने आया बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फैंस के बीच भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बीच टिकटों की बिक्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन


मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं, इस मैच को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर जबरदस्त क्रेज 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, इस मैच के पहले दिन (बॉक्सिंग डे) के सभी टिकट बिक गए हैं, जिससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की इस सीरीज के प्रति लोगों की दिलचस्पी का पता चलता है। टिकटों की यह भारी मांग ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड में जीत के साथ शानदार वापसी के बाद देखने को मिली है। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को बराबर करने में सफल रहा था। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर की जानकारी 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया,‘‘बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के आम जनता के लिए उपलब्ध सभी टिकट बिक गए हैं। 24 दिसंबर को आम जनता के लिए कुछ और टिकट जारी किए जा सकते हैं।

सीरीज में बढ़त बनाने का मौका 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: जानिए कौन हैं 19 साल के Sam Konstas, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने स्क्वॉड में शामिल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले इन दोनों टीम के बीच शनिवार से ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में जो भी टीम इस मुकाबले जो जीतने में सफल होगी, वह इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लेगी। 

क्या होता है बॉक्सिंग डे?

बॉक्सिंग डे टेस्ट उस मैच को कहा जाता है, जो हर साल 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन खेला जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खेला जाएगा, इस वजह से इसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है।










संबंधित समाचार