भारत आईसीटी आयात शुल्क पर डब्ल्यूटीओ ‘पैनल’ के फैसले को अपीलीय संस्था में चुनौती देगा

डीएन ब्यूरो

भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के व्यापार विवाद निपटान ‘पैनल’ के उस फैसले को चुनौती देगा, जिसमें कहा गया है कि कुछ सूचना और प्रौद्योगिकी उत्पादों (आईसीटी) पर देश का आयात शुल्क वैश्विक व्यापार के नियमों का उल्लंघन करता है। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के व्यापार विवाद निपटान ‘पैनल’ के उस फैसले को चुनौती देगा, जिसमें कहा गया है कि कुछ सूचना और प्रौद्योगिकी उत्पादों (आईसीटी) पर देश का आयात शुल्क वैश्विक व्यापार के नियमों का उल्लंघन करता है। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि फैसले का घरेलू उद्योग पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें | भारत, अमेरिका डब्ल्यूटीओ में खत्म होंगे ये बड़े 6 विवाद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि भारत डब्ल्यूटीओ की अपीलीय संस्था में अपील दायर करेगा, जो इस तरह के व्यापार विवादों पर अंतिम प्राधिकार है।

जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान ‘पैनल’ ने सोमवार को कहा कि कुछ सूचना और प्रौद्योगिकी उत्पादों पर भारत द्वारा लगाये गये आयात शुल्क वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन करते हैं।

यह भी पढ़ें | भारत को डब्ल्यूटीओ में असंगत कदम उठाने वाले देशों के खिलाफ मामले उठाने चाहिए: जीटीआरआई

इन शुल्कों के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में यूरोपीय संघ, जापान और ताईवाई द्वारा एक विवाद दायर किये जाने के बाद यह फैसला आया है।

 










संबंधित समाचार