India vs Australia: चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन नहीं जाना चाहती है टीम इंडिया, जानिए क्या है वजह
टीम इंडिया ब्रिस्बेन में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहती है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसकी वजह
![टीम इंडिया](https://static.dynamitenews.com/images/2021/01/03/india-vs-australia-team-india-does-not-want-to-go-to-brisbane-for-fourth-test-know-what-is-the-reason/5ff17b415d549.jpeg)
मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट सीरीज को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस पर कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने ऐतराज जताया है।
टीम इंडिया का कहना है कि वह पहले ही करीब एक महीने बायो बबल में रह चुकी है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले टीम दुबई में 14 क्वारंटीन रही थी और यहां पहुंचने के बाद फिर 14 क्वारंटीन रही। इसका मतलब भारतीय टीम करीब महीने भर कठिन बबल में रही।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
साथ ही टीम इंडिया का कहना है कि यदि वह ब्रिस्बेन जाते हैं कि उन्हें फिर से बबल में जाना होगा और वह दौरे के अंत में क्वारंटीन नहीं होना चाहते। अगर टीम ब्रिस्बेन गई है, तो उन्हें फिर से होटल में कैद कर दिया जाएगा। इसी वजह से टीम इंडिया ब्रिस्बेन की बजाय सिडनी में ही चौथा टेस्ट खेलना चाहती है।
टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने कहा है कि- इसका मतलब फिर से होटल में बंद रहना है तो हम ब्रिसबेन जाने के लिए उत्सुक नहीं हैं। इसके बजाय हम किसी और शहर में रहना पसंद करेंगे, वहां दोनों टेस्ट मैच खेलकर, सीरीज खत्म कर घर लौटना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें |
Ind vs Aus: सिराज पर नस्ली टिप्पणी को लेकर खेल जगत में गुस्सा, खिलाड़ियों ने कहीं ये बातें