SL vs WI: बारिश के चलते मैच में देरी, फैंस में मायूसी

डीएन ब्यूरो

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच फिलहाल शुरू नहीं हुआ है। बारिश के चलते अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

शाई होप और असलांका (फाइल फोटो)
शाई होप और असलांका (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज को खेला जा रहा है। हालांकि बारिश के चलते अभी तक टॉस नहीं हुआ है। मैच का आयोजन श्रीलंका के पल्लेकेले स्थित पल्लेकेले स्टेडियम में किया जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका (Srilanka) की कप्तानी चरित असलांका कर रहे हैं। शाई होप वेस्टइंडीज की कप्तानी कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज (West Indies) को 5 विकेट से हरा दिया था। श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरिज के पहले मुकाबले में श्रीलंका के चरिथ असलंका ने कप्तानी पारी खेली थी। असलंका ने 71 गेंदों पर 77 रन बनाए थे। वहीं निसांन मदुशंका ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दमदार वापसी करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें | Radha Yadav: राधा यादव का ये कैच देख लिया तो वर्ल्ड कप वाला सूर्यकुमार यादव का कैच भूल जाओगे

बारिश बन रही मैच में बाधा

आज सीरिज का दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। हालांकि बारिश (Rain) के चलते अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। ऐसे में फैंस मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि बारिश के चलते आज के मैच का क्या नतीजा निकलेगा।

यह भी पढ़ें | Priya Mishra: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वालीं प्रिया मिश्रा कौन हैं ?

 

 










संबंधित समाचार