Indian railway: यूपी के यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, इस क्षेत्र की यात्रा के इच्छुकों के लिये चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

डीएन ब्यूरो

गर्मियों की छुट्टी में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे द्वारा अप्रैल महीने के अंत से यात्रियों के लिए खास स्पेशल ट्रेन चलेंगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय रेलवे चलेंगी स्पेशल ट्रेन  (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे चलेंगी स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: इस बार गर्मियों की छुट्टियों में दक्षिण भारत जाने वाले के लिए रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे 30 अप्रैल से एक खास स्पेशल ट्रेन चलायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ सवांददाता के अनुसार, रेलवे ने गोरखपुर से लखनऊ होकर एर्नाकुलम के लिए एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

यह ट्रेन 30 अप्रैल से शुरू होकर 25 जून तक सप्ताह में एक दिन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन की बुकिंग के आदेश सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम को जारी कर दिए हैं। 

यह भी पढ़ें | Festival Special: दिवाली-छठ में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हो रही हैं ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट

गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक ही दिन संचालित होगी। 30 अप्रैल से 25 जून तक के बीच में यह ट्रेन टोटल 9 फेरे लेगी। इस ट्रेन का नंबर 05303 है।  
 

बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा से होकर ऐशबाग की कार्ट लाइन से मानकनगर के रास्ते होते हुए तीसरे दिन एर्नाकुलम पहुंचेगी। वहीं वापसी के वक्त ट्रेन का नाम और नंबर बदल जाएंगे। ट्रेन का नंबर 05304 होगा और ट्रेन का नाम एर्नाकुलम-गोरखपुर होगा। अब गर्मियों की छुट्टी में साउथ इंडिया घुमने जाने वाले लोगों का प्लान ट्रेन की वजह से खराब नहीं होगा।

यह भी पढ़ें | मनोज पांडे बने रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक










संबंधित समाचार