लाठीचार्ज कांड के बाद सिर पर पट्टी बांध सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे संसद, भारी हंगामा, इलाहाबाद के DM-SSP के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पुलिस के लाठी चार्ज में मंगलवार को बदायूं सपा सांसद धर्मेंद्र यादव घायल हो गए थे। आज सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सिर पर पट्टी बांध संसद पहुंचे। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का मामला सदन में उठाया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार को रोका गया था जिसके बाद जगह-जगह झड़पें देखने को मिली। इसी झड़प में बदायूं सपा सांसद धर्मेंद्र यादव इलाहाबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल हो गए थे।
इसके बाद आज धर्मेंद्र यादव सिर पर पट्टी बांधकर लोकसभा पहुंचे यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का मामला सदन में उठाया। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के सामने बोलते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमलोग गांधी जी की प्रतिमा पर माला चढ़ा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने समाजवार्दी पार्टी के कार्यकर्ता और उनपर लाठीजार्ज किया। जिसमें कई लोग घायल हो गये और उनके सिर पर भी काफी चोटें आई है। इन घायलों में वृद्ध और छात्र भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
वहीं उन्होंने सीएम योगी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हम लोगों पर जिन्होंने लाठी चलवाई है वो उस मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा इतिहास है। इसी मुख्यमंत्री को लोगों ने सदन में रोत हुए भी देखा है। आगे धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग रोने वाले नहीं हैं, ईट का जवाब पत्थर से देंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी में पुलिस और चोरी की भैंस ले जा रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी को लगी गोली
साथ ही सपा सांसद ने कहा कि इलाहाबाद के कप्तान नितिन तिवारी वहां के डीएम सुहास एलवाई के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव देता हूं।