IPL New Title Sponsor: बदल गया IPL का टाइटल स्पॉन्सर, जानें किसने ली Vivo की जगह

डीएन ब्यूरो

क्रिकेट टूर्नामेंट IPL को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, बता दें कि IPL का टाइटल स्पॉन्सर बदल गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बदल गया IPL का टाइटल स्पॉन्सर (फाइल फोटो)
बदल गया IPL का टाइटल स्पॉन्सर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के टाइटल स्पॉन्सर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, IPL का टाइटल स्पॉन्सर Vivo को बदलकर TATA कर दिया गया है। साल 2022 से क्रिकेट स्टेडियम में  Vivo IPL की जगह TATA IPL शोर गूंजता हुआ दिखाई देगा। 

यह भी पढ़ें | Sports: IPL टाइटल प्रायोजक की होड़ में टाटा, अनएकेडमी और ड्रीम 11

इस बात जानकारी IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने खुद दी है। IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया कि साल 2022 से IPL टाइटल स्पॉन्सर TATA होगा। टाटा चाइनीज कंपनी Vivo की जगह लेंगे। 

यह भी पढ़ें | IPL: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 13वें सीजन में टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा वीवो

11 जनवरी को IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई है।  इस मीटिंग में काउंसिल ने कई बड़े फैसले लिए है। उन फैसले के अनुसार ही TATA को IPL का नया टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। बता दें कि साल 2018 में चीनी कंपनी Vivo ने IPL का टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदा था।  Vivo ये कॉन्ट्रैक्ट साल 2022 तक के लिए था। 










संबंधित समाचार