Sports: IPL टाइटल प्रायोजक की होड़ में टाटा, अनएकेडमी और ड्रीम 11

डीएन ब्यूरो

टाटा समूह ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल प्रायोजक बनने के लिए ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' (ईओआई) जमा कर दिया है इसके साथ ही कई कंपनियों के बीच इस साल चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह लेने की होड़ होने लगी है। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए टाइटल प्रायोजक की होड़ में टाटा समूह, अग्रणी शैक्षिक कोचिंग समूह अनअकैडमी और फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 शामिल हो गए हैं। चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो के आईपीएल के टाइटल प्रायोजन से इस साल हटने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नए टाइटल प्रायोजक की तलाश में है।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

बीसीसीआई ने 10 अगस्त को आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। आईपीएल के 13वें सत्र को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। आईपीएल 2020 के टाइटल अधिकार 18 अगस्त से 31 दिसम्बर 2020 तक के लिए होंगे।

यह भी पढ़ें | IPL: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 13वें सीजन में टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा वीवो

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

जानकारी के मुताबिक योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी इस दौड़ में शामिल है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकरी नहीं दी है।










संबंधित समाचार