Rajasthan: जयपुर में तेंदुए का आतंक, हमले में तीन लोग घायल

डीएन ब्यूरो

जयपुर जिले के चंदवाजी इलाके में बृहस्पतिवार को एक तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल (फाइल फोटो)
तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल (फाइल फोटो)


जयपुर: जयपुर जिले के चंदवाजी इलाके में बृहस्पतिवार को एक तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक तेंदुआ देर रात करीब 2.30 बजे छोटी बस्ती, मोटुका बास ढाणी में घुस गया और उसने वहां सो रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसके बाद तेंदुआ अपेक्स यूनिवर्सिटी की इमारत में घुस गया।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

चंदवाजी के थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह विश्वविद्यालय भवन में तेंदुए को बेहोश किया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जयपुर के एसएमएस सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो का कस्बे में इलाज चल रहा है। चंदवाजी जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर पहाड़ियों के पास स्थित है। (भाषा)

यह भी पढ़ें | Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 10 घायल










संबंधित समाचार