आपसी रंजिश के चलते युवक के मारपीट, उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते 10 लोगों के साथ मारपीट में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में सोमवार की सुबह मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
राजस्थान: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते 10 लोगों के साथ मारपीट में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में सोमवार की सुबह मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने पोस्टमार्टम के लिये पंचनामे पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, चौथा घायल
थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि पांतली गांव निवासी विक्रम सिंह (40) के साथ रविवार की रात को गांव के 10 लोगों ने आपसी रंजिश के चलते मारपीट की थी। चौहान ने बताया कि घायल अवस्था में सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत 10 लोगों को नामजद किया गया है और इस संबंध में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 10 घायल
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं और उन्होंने पोस्टमार्टम के लिये पंचनामे पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है।