Rajouri Encounter: राजौरी में शहीद जवानों के शवों को देख आंसूओं का अंबार, बलिदानियों को दी गयी भावभीनी विदाई
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भारतीय सेना के अधिकारियों ने शनिवार को राजौरी जिले में एक आईईडी विस्फोट में शहीद हुए पांच सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भारतीय सेना के अधिकारियों ने शनिवार को राजौरी जिले में एक आईईडी विस्फोट में शहीद हुए पांच सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
#Video Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha pays tribute to five Army personnel who lost their lives in an explosion during an encounter with terrorists in Rajouri district yesterday#JammuAndKashmir #IndianArmy #terrorist pic.twitter.com/Sz9QN874Ss
यह भी पढ़ें | Pulwama Attack Anniversary: उपराज्यपाल सिन्हा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 6, 2023
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने पहले बताया था कि राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कांडी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक मेजर घायल हो गया। विस्फोट की यह घटना आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान हुई थी।
अधिकारियों ने नवीनतम जानकारी के हवाले से बताया है कि कांडी वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें |
पुंछ हमले में शहीद सैनिकों की याद में कैंडललाइट मार्च निकाला गया
इस बीच, जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जहां सिन्हा ने उत्तरी कमान के जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पुलिस और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार को हुए विस्फोट में शहीद हुए सैनिकों में उत्तराखंड के गैरसैंण के लांस नाइक रुचिन सिंह रावत, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नाइक अरविंद कुमार, जम्मू के हवलदार नीलम सिंह और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पैराट्रूपर प्रमोद नेगी शामिल हैं।