जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी मामले को सुलझाने के लिए मांगी पीड़ितों से मदद
जम्मू-कश्मीर पुलिस की साइबर शाखा ने 59 करोड़ रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले की जांच में मदद के लिए बृहस्पतिवार को उसके पीड़ितों से जानकारियां साझा करने को कहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की साइबर शाखा ने 59 करोड़ रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले की जांच में मदद के लिए बृहस्पतिवार को उसके पीड़ितों से जानकारियां साझा करने को कहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों के मुताबिक, मामले में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सहित कई लोगों से पूछताछ की गई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के तहत मंगलवार और बुधवार को कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की गई और बिजली के उपकरण व दस्तावेज जब्त किए गए।
कश्मीर की साइबर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, ''अगर आप हाल ही में ऑनलाइन धोखाधड़ी घोटाले का शिकार हुए हैं या फिर आपके पास इससे जुड़ी जानकारी है तो आपका योगदान बहुत जरूरी है। हमारे साथ जानकारी साझा कर हमारी जांच में मदद करें। आपकी जानकारी मायने रखती है। साथ मिलकर हम साइबर धोखाधड़ी से लड़ सकते हैं। आपका सहयोग बदलाव ला सकता है।''
साइबर पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में सामने आए ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी मामले के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने करोड़ों रुपये के निवेश धोखाधड़ी मामले में श्रीनगर में छापेमारी की
अधिकारियों ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म ''फिर हेरा फेरी'' से प्रेरित होकर जालसाजों ने करण नगर इलाके में 'क्यूरेटिव सर्वे' नाम की कंपनी खोली और दो सप्ताह के भीतर निवेश राशि को दोगुना करने का लालच देकर कई लोगों से कम से कम 59 करोड़ रुपये ठगे।
अधिकारियों ने बताया कि ठगी गई राशि बढ़ सकती है क्योंकि जांच अभी भी जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक, शुरू में कंपनी ने अपना वादा पूरा किया, जिसकी वजह से अधिक निवेशक इससे जुड़े और इस योजना को कम से कम दो स्थानीय यूट्यूबर ने प्रचारित किया।
अधिकारियों ने बताया कि इसके तुरंत बाद कंपनी के मालिक लापता हो गए और करण नगर ऑफिस पर ताला लटका हुआ पाया गया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकी गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार
अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी ने कई जिला मुख्यालयों और जम्मू-कश्मीर के कस्बों में अपनी शाखाएं खोली हुई थीं।