Jammu and Kashmir: अनंतनाग में दहशतगर्दों का ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को आतंकवादियों के मंसूबो पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अनंतनाग में  दहशतगर्दों की टूटी कमर
अनंतनाग में दहशतगर्दों की टूटी कमर


श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षाबलों ने सूंगलान जंगल में आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट कर वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से आतंकियों को बड़ा झटका लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले रविवार शाम को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर भीतर जंगल में पांच आतंकियों को देखे जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है।

एलओसी से सटे बट्टल क्षेत्र में छिपे आतंकियों का खात्मा करने के लिए सेना का एक बड़ा अमला तैनात किया गया है। हालांकि पहले से उक्त क्षेत्र में सेना की तीन यूनिटें तैनात हैं। आतंकियों के जंगल में छिपे होने की आशंका पर पैरा कमांडो उतारे गए हैं। टैंकों और ड्रोन की मदद से जंगल को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Jammu and Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

सेना के 500 से अधिक जवान सर्च आपरेशन में लगे हैं। आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गांव बट्टल और आसपास रहने वाले लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद मंदिर के पास से दो बाइक सवार भी गुजरे। सेना ने इन्हें आतंकी समझकर फायरिंग की, लेकिन ये दोनों किसी तरह बच गए। दोनों सेना के ही पोर्टर बताए जा रहे हैं।

गांव बट्टल में दहशत का माहौल है। आसपास इलाकों के लोग भी सहमें हुए हैं। पहले कभी भी इस तरह आतंकी रिहायशी इलाके में नहीं घुसे। पहली बार आतंकियों के मंदिर में घुसने से लोगों में दहशत है। जिस मंदिर में आतंकी छिपे थे, वहां हर सोमवार बड़ी संख्या में लोग माथा टेकते हैं। 

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: कुलगाम में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, ढ़ेर हुआ हिजबुल के कुख्यात आतंकी

लोगों का कहना है कि गनीमत है कि आतंकी तड़के मंदिर में घुसे। यदि थोड़ी देर से आते तो बड़ी वारदात हो सकती थी। सुबह नौ बजे तक बड़ी संख्या में लोग मंदिर में माथा टेकने पहुंचते हैं।










संबंधित समाचार