Jammu and Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर..
अनंतनागः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार जिले के श्रीगुफ्वारा इलाके में खुफिया जानकारी मिलने के बाद तड़के घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। एक आतंकवादी को ढेर भी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने अनतंनाग के सरीगुफवाड़ा में आज सुबह संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान इलाके से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया और घर-घर की तलाशी ली जाने लगी। सुरक्षा बल के जवान लक्षित मकान की ओर से बढ़ रहे थे,तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। गोलीबारी में एक महिला घायल हो गयी।
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
#UPDATE One unidentified terrorist killed in ongoing encounter at Srigufwara area of Anantnag: Kashmir Zone Police https://t.co/TNHQxX8xiW
— ANI (@ANI) July 13, 2020
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के मकानों में रह रहे लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढ़ेर