Viral Video: UP Police का हेड कांस्टेबल क्यों हुआ मजबूर? देखिये कैसे मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तैनात एक हेड कांस्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इच्छामृत्यु की मांग की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले और उन्नाव में तैनात एक हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने नौ पन्नों का सुसाइड नोट पढ़ते हुए अपने साथ हो रहे शारीरिक और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जातिगत और धार्मिक भेदभाव का आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अखिलेश यादव ने वीडियो में कहा कि उन्हें जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव का शिकार बनाया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने सोनभद्र के एक अधिकारी पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें फर्जी रिपोर्ट के जरिए बचाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दी जानकारी
हेड कांस्टेबल ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो और फोटो के जरिए जानकारी दी थी, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला।
इच्छामृत्यु की मांग
अखिलेश यादव ने वीडियो में यह भी कहा कि उन्होंने इस्तीफा देकर इच्छामृत्यु की मांग की है। उनका कहना है कि वह नहीं चाहते कि उनके साथ जो कुछ हुआ, वह किसी और के साथ हो।
172 पन्नों की रिपोर्ट का दावा
अखिलेश ने बताया कि उन्होंने एक केस में 172 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की थी, लेकिन उनके साक्ष्य गायब कर दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले नौ महीनों से उन्हें गुमराह और प्रताड़ित किया जा रहा है।
गोली मारने की धमकी का खुलासा
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Viral Video: जांच के दौरान कोटेदार और ग्राम प्रधान के समर्थकों में मारपीट, वीडियो वायरल
वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को गोली मारने का फैसला किया था, लेकिन उनकी रायफल ड्यूटी से हटा दी गई। उन्होंने जौनपुर के अधिकारी अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह पर कार्रवाई न होने के आरोप लगाए।
जांच जारी, सुसाइड की पुष्टि नहीं
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक अखिलेश के सुसाइड की पुष्टि नहीं हुई है। वायरल वीडियो ने पुलिस विभाग में हो रही अनियमितताओं और भेदभाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।