Jaunpur: 10 फीट का अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

डीएन ब्यूरो

जौनपुर के उदयचंदपुर गांव में 10 फीट लंबे अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



जौनपुर: केराकत कोतवाली क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव में शनिवार शाम 10 फीट लंबे अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर रविकांत यादव के घर के पास देखा गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और नदी किनारे छोड़ दिया। इस टीम में गामा यादव, दिनेश लाल यादव, वेद प्रकाश यादव, और सूरज यादव शामिल थे। 

परिवार को मिली राहत

यह भी पढ़ें | Sonbhadra News: सोनभद्र के कुंभी बांध में मगरमच्छों का आतंक, ग्रामीणों में खौफ

अजगर को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों और परिवारवालों ने राहत की सांस ली। इस दौरान घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की।

वन विभाग की अपील

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि इस तरह की घटना हो तो घबराने की बजाय तुरंत विभाग को सूचना दें। अजगर जैसे सांप आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते और इन्हें नुकसान पहुंचाना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है।

इस घटना ने गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है, लेकिन वन विभाग की सतर्कता और कुशलता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | अतुल सुभाष सुसाइड केस को लेकर जौनपुर में बड़ी हलचल, कहीं पुलिस तो कहीं प्रदर्शन, जानिये पूरा अपडेट

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार