फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भाजपा में शामिल..यहां से लड़ेंगी चुनाव

डीएन ब्यूरो

फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। जयाप्रदा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं भूपेंद्र यादव और अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

जयाप्रदा भाजपा में शामिल
जयाप्रदा भाजपा में शामिल


नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। जयाप्रदा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं भूपेंद्र यादव और अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है।

यह भी पढ़ें | मप्र चुनाव:टिकट बंटवारे से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने किया हंगामा

 

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जयाप्रदा ने कहा कि मुझे मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। खबरों के मुताबिक जया प्रदा को रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Election: ओडिशा चुनाव को लेकर भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान, जानिये भाजपा को लेकर क्या कहा

जयाप्रदा 2004 व 2009 में रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। दोनों ही बार जया ने कांग्रेस की बेगम नूर बानों को हराया था। 2014 में जया प्रदा ने अमर सिंह के साथ राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर बिजनौर से लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।










संबंधित समाचार