Kamala Harris or Donald Trump? जानिये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझानों का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अमेरिका चुनाव के नतीजों में रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप जीत की तरफ अग्रसर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेरिका चुनाव में कांटे की टक्कर
अमेरिका चुनाव में कांटे की टक्कर


नई दिल्ली: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका (America) का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, यह कुछ देर में फाइनल हो जाएगा। अमेरिका चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 214 सीट पर आगे तो वहीं कमला हेरिस 179 सीट पर बढ़त (Lead) बनाए हुए है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बता दें कि दोनों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। चुनाव को लेकर अमेरिका के बाजारों ने तेजी पकड़ ली है। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। आज बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी तेजी से खुले। 

यह भी पढ़ें | Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत को हो सकते हैं ये बड़े फायदे

इन 22 राज्यों में जीत की तरफ ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप को जिन 22 राज्यों में बढ़त मिली है, उनमें व्योमिंग, पश्चिमी वर्जीनिया, टेक्सास, टेनेसी, साउथ डकोटा, साउथ केरोलाइना, ओक्लाहोमा, ओहायो, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, मिसिसिप्पी, लुइसियाना, केंटकी, इंडियाना, फ्लोरिडा, आरकैंसस, एलाबामा, आईओवा, मिजूरी, यूटाह, वेस्ट वर्जिनिया और मोंटाना शामिल हैं। इन राज्यों से ट्रंप को 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल रहे हैं।

कमला हैरिस को किन राज्यों में बढ़त?
दूसरी तरफ कमला हैरिस को जिन नौ राज्यों में बढ़त मिली है, उनमें कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनॉय, मैसाच्युसेट्स, मैरीलैंड, न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड और वरमोंट शामिल हैं। उन्हें इन राज्यों से 99 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें | जानिये कौन थी Sharda Sinha जो लोकगायिकी के लिये दुनिया भर में हुईं मशहूर

कब तक आ सकते हैं अंतिम नतीजे?
सब कुछ ठीक रहा तो चुनावी नतीजों की पूरी तस्वीर साफ होने में करीब एक दिन का वक्त भी लग सकता है। मगर कांटे के मुकाबले में यह रेस उलझी तो मामला अदालती लड़ाई के पेचीदा अखाड़े में भी जा सकता है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार