Kanpur: पैर टूटने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुए नेताजी, देखिए कैसे वार्ड को ही बना दिया BJP ऑफिस

डीएन ब्यूरो

कानपुर में भाजपा के जिलाध्यक्ष ने हॉस्पिटल को ही वॉर्ड बना दिया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हॉस्पिटल को बनाया ऑफिस
हॉस्पिटल को बनाया ऑफिस


कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने वार्ड को ही पार्टी दफ्तर में तब्दील कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के बेड के पीछे बीजेपी का बोर्ड लगा दिखाई दे रहा है और मरीजों के बेड पर ही पार्टी कार्यकर्ता बैठक करते नजर आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित का पैर टूट गया था, जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उन्होंने अस्पताल के वॉर्ड में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर डाली। बैठक में कार्यकर्ताओं ने मरीजों के बेड पर बैठकर चर्चा की, जबकि बेड के पीछे बाकायदा बीजेपी का बैनर भी टांगा गया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

यह भी पढ़ें | कानपुर: बजरंग दल ने मामा-भांजे वेज रेस्टोरेंट पर क्यों मचाया बवाल?

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आते ही लोग सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर राजनीतिक बैठक करना कहां तक उचित है? मरीजों की सुविधा और गोपनीयता के अधिकार का क्या होगा?

"कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर बैठक करनी पड़ी"

मामला सामने आने के बाद अनिल दीक्षित ने अपनी सफाई भी दी है। उन्होंने कहा, "यह कार्यकर्ताओं का प्रेम और उत्साह था, जो मुझे देखने अस्पताल पहुंचे। मुझे भी मजबूरी में वहां बैठक करनी पड़ी।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बे की सराहना करते हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: कानपुर में दबंगों ने प्रेग्नेंट महिला के साथ किया ये घिनौना काम

प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन पर भी उठे सवाल

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई रोक क्यों नहीं लगाई? अस्पताल में इस तरह राजनीतिक बैठक करना न सिर्फ अस्पताल के नियमों के खिलाफ है, बल्कि मरीजों के लिए भी असुविधाजनक हो सकता है।










संबंधित समाचार