पीलीभीत में कांवड़िए और ताजियादार आमने-सामने, पथराव, मौके पर पहुंची पुलिस, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पीलीभीत जिले के बरेली राजमार्ग पर मुहर्रम के जुलूस निकलने के समय ताजिया निकालने वाले और कांवड़िये एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। पहले निकलने को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मौके पर तैनात पुलिस फोर्स
मौके पर तैनात पुलिस फोर्स


पीलीभीत:  जिले के बरेली राजमार्ग पर  मुहर्रम के जुलूस निकलने के समय ताजिया निकालने वाले और कांवड़िये एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। पहले निकलने को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप किया और कोई बड़ी घटना होने से बच गयी। अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस दल पर भी पथराव किया गया और एक पुलिस क्षेत्राधिकारी को चोट आई।

यह भी पढ़ें | मुहर्रम के जुलूस के दौरान भारी हिंसा, पथराव में 6 पुलिसकर्मियों समेत 12 घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पथराव में घायल हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रतीक दहिया ने बताया, ‘‘हां, मुझे किसी वस्तु से हल्की चोट लगी थी। मुझे नहीं पता कि वह पत्थर था या कुछ और।’’

उन्होंने कहा कि कांवड़िये और ताजिया निकालने वाले एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए, लेकिन पुलिस के समय पर हस्तक्षेप ने कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल पर भी पथराव किया गया।

यह भी पढ़ें | गुजरात: राजकोट में मुहर्रम के जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत

दहिया ने बताया कि फिलहाल स्थिति ''बिल्कुल नियंत्रण में'' है। उन्होंने बताया कि पथराव में एक मजिस्ट्रेट की चार पहिया गाड़ी का अगला शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।










संबंधित समाचार