कारगिल विजय दिवस: 18 हजार फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना ने पाक को चटाई थी धूल
19 साल पहले आज ही दिन यानी 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: 19 साल पहले आज ही दिन यानी 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कारगिल विजय दिवस पर, प्रत्येक भारतीय हमारी सशस्त्र सेनाओं के प्रयासों व पराक्रम की सराहना करता है। सभी देशवासी कारगिल के शहीदों के परम बलिदान को नमन करते हैं; हम उनके परिवार-जनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे – राष्ट्रपति कोविन्द
यह भी पढ़ें | Kargil Vijay Diwas: कारगिल के अमर शहीदों को समर्पित कविता पढ़िये यहां
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2018
कारगिल दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कारगिल विजय दिवस पर, प्रत्येक भारतीय हमारी सशस्त्र सेनाओं के प्रयासों व पराक्रम की सराहना करता है। सभी देशवासी कारगिल के शहीदों के परम बलिदान को नमन करते हैं; हम उनके परिवार-जनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।
करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे। कारगिल युद्ध में इसी दिन हमने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। ये दिन है कारगिल युद्ध में अपनी बहादुरी से देश के सम्मान की रक्षा करने वाले सैनिकों को याद करने का।
यह भी पढ़ें |
करगिल विजय दिवस: 21 साल पहले पाक को धूल चटाने वाले अमर वीर शहीदों को देश भर में श्रद्धांजलि