कासगंज : ईद के मौके पर बड़ा हादसा, नहर में नहाता बच्चा डूबा, बचाने गये चार युवक भी डूबे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में ईद उल फितर के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। यहां नहर में नहाता बच्चा डूब गया, जिसे बचाने गये चार युवक भी डूब गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ईद के मौके पर बड़ा हादसा
ईद के मौके पर बड़ा हादसा


कासगंज: जनपद के ततारपुर क्षेत्र में नदरई के पास ईद उल फितर के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। यहां हज़ारा नहर में  नहाने गया एक बच्चा डूब गया। बच्चे को बचाने के लिये नहर में कूदे चार युवक भी डूब गये।

मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। गोताखोर डूबे युवकों की तलाश कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गुरूवार सुबह नदरई के पास हज़ारा नहर में 9 बच्चे नहाने के लिये आये थे।

यह भी पढ़ें | कासगंज के कई घरों में पसरा मातम, ईद पर नहर में डूबे पांचों किशोरों के शव बरामद

 

इस पुल को झाल का पुल भी बोलते हैं। नहाते वक्त एक बच्चा डूब गया, जिसे बचाने के लिये चार युवकों ने नहर में छलांग लगाई लेकिन वे भी डूब गये। यहां पहुंचे 9 में से 4 बच्चे सुरक्षित है और पांच डूब गए हैं। 

घटना की सूचना के बाद हज़ारा नहर पर भारी भीड़ जुट गई। प्रशासन द्वारा बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।

गोताखोरों की टीम को युवकों की तलाश में लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार

कासगंज की डीएम सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने स्वयं बचाव की कमान संभाली है। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत भी मौके पर पहुंचे है। 

गोताखोर और पीएसी के जवान लगातार डूबे बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि एक बच्चा एटा का है। पांच डूबने वालों में एक का नाम अभिषेक बताया जा रहा है। अन्य एटा नगर के नगला पोता निवासी बताए गए हैं।










संबंधित समाचार