गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के परिजनों ने देखिए कैसे मनाई ईद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके परजनों ने ईद का त्योहार बड़ी सादगी के साथ मनाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आज गुरुवार को उनके परिवार में पहले ईद मनाई गई, जो पूरी सादगी के साथ मनाया गया इस दौरान सिर्फ जनपद ही नहीं बिहार प्रांत समेत अन्य जनपद के लोग भी मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के लिए आए थे। जिसको लेकर भारी भीड़ लगी हुई थी ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसी दौरान मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी लोगों के बीच पहुंचे।  

यह भी पढ़ें | गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की मौत पर परिजनों ने लगाया आरोप, जानिए क्या कहा

उमर अंसारी ने कहा कि आप लोग समझ सकते हैं कि हमारे  परिवार में गम का पहाड़ टूटा है। आप लोग हमारे जख्म पर मरहम लगाने के लिए आए हुए हैं। इसके लिए मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं कि आप लोग हमेशा ही हमारे खुशी और गम में शामिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के दिलों में मुख्तार अंसारी साहब धड़क रहे हैं । हमें इस बात का एहसास है और मैं आप सभी को यकीन दिलाना चाहता हूं कि उनके बेटे होने के हैसियत से जब भी आपके मान -सम्मान के हिफाजत के लिए जरूरत पड़ेगी या मुझे भी अगर शहीद होना पड़ेगा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो बीती है उसके लिए मैं आंसू नहीं बहाया।

यह भी पढ़ें | Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी अंतिम सफर पर, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक, पैतृक शहर गाजीपुर में सन्नाटा

उमर अंसारी ने आगे कहा कि अब्बास भैया यहां से 20 किलोमीटर दूर गाजीपुर जेल में कैद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दो दिन तक परिवार के संग रहने की इजाजत दी थी। लेकिन हुकूमत ने उसे ऑर्डर को अपनी तरफ से ट्विस्ट किया है जिसके वजह से आज वह हमारे बीच में नहीं है। ऐसे में हम लोग लीगल तरीका अपनाने जा रहे हैं। आप सभी से यह गुजारिश है कि कोई ऐसा काम ना करे जो कानून की नजरों में अपराध की श्रेणी में आए।










संबंधित समाचार