#COVID19India: युवती ने कोरोना पॉजिटिव युवक से अस्पताल में रचाई शादी, चारों तरफ से बजी तालियां
देश में कोरोना संकट से उपजे सामाजिक भय और असुरक्षा को खत्म करने की सीख देने वाली एक खबर सामने आयी है। डाइनामाइट न्यूज की इश रिपोर्ट में जानिये एक युवती ने कैसे एक कोविड-19 पॉजिटिव युवक के साथ शादी रचा ली।
नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और चारों तरफ से आती बुरी खबरों के बीच जब आम आदमी सामाजिक भय और असुरक्षा से जूझ रहा हो तो डाइनामाइट न्यूज आपको एक ऐसी खबर दे रहा है, जिसे पढकर हर किसी की निराशा खत्म हो सकती है। केरल के एक अस्पताल में एक युवक और युवती ने शादी रचा ली। खबर की खासियत यह है कि, युवती ने जिस युवक से शादी रचाई वह कोविड-19 पॉजीटिव है। दोनों को इस शादी के लिये वहां के जिलाधिकारी ने अनुमति दी।
यह भी पढ़ें |
केरल में कोविड-19 के 128 नए मामले आए, एक की मौत
केरल के अल्लापुजाह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीपीई किट पहनकर युवती और कोविड-19 पॉजीटिव युवक के गले में माला डाली और दोनों ने शादी रचा ली। इस शादी को वहां के जिला कलेक्ट्रैट ने भी मंजूरी दी थी।
कलेक्ट्रैट से इस शादी को अनुमति मिलने के बाद अस्पताल में शादी समारोह का आयोजन किया गया। युवक और युवती ने एक-दूसरे को माला पहनाई और हमेशा के लिये एक-दूसरे के हो गये। यह दृश्य जिसने भी देखा, वह खुशी में ताली बजाने लगा।
यह भी पढ़ें |
Viral Video: शादी के मंडप में फेरे लेने से ठीक पहले पहुंची पुलिस, दुल्हन को जबरन घसीट ले गई साथ, जानिये पूरा मामला