कक्षा में सांप के काटने से छात्रा की मौत
केरल के वायनाड जिले के सुल्तान बथेरी स्थित स्कूल में एक कक्षा के भीतर सांप के काटने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वायनाड: केरल के वायनाड जिले के सुल्तान बथेरी स्थित स्कूल में एक कक्षा के भीतर सांप के काटने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradeh: जानिये यूपी के महराजगंज में क्यों अंधकार में पड़ा है नौनिहालों का जीवन, अभिभावकों में भारी आक्रोश
सरकारी व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बताया कि पांचवी कक्षा की छात्रा शहला को घटना के एक घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया।
Kerala: Shahla Sherin, a 10-year-old student of Class 5, has died allegedly after a snake bit her inside a classroom at a govt school in Sultan Bathery in Wayanad district yesterday.
Case registered, investigation is underway.यह भी पढ़ें | Student Suicide Case: केरल में छात्र आत्महत्या मामला, शिक्षकों पर उकसाने का आरोप, जानिये पूरा मामला
— ANI (@ANI) November 21, 2019
सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। घटना बुधवार को हुई। (भाषा)