Rome: रोम स्थित भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, भारत ने जताई चिंता
26 जनवरी को रोम में भारतीय दूतावास में किसानों के नाम पर भारत विरोधी एजेंडा चला रहे खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है। जिसके बाद भारत सरकार ने इसकी जांच करन की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारत के दूतावास की इमारत में खालिस्तान समर्थकों की तोड़फोड़ को लेकर भारत सरकार ने चिंता जताई है।
26 जनवरी को रोम में भारत के दूतावास की इमारत में रात में खालिस्तान के झंडे लगाए गए और दीवारों पर 'खालिस्तान ज़िंदाबाद' जैसे नारे लिख दिए गए थे। मामले में भारत ने इटली की सरकार के सामने चिंता का जताते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: देखिये इस समय आंदोलनकारी किसानों का ताजा हाल, क्या कर रहे हैं इस वक्त
यह भी पढ़ें |
Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में 20 साल बाद अपने शौर्य का परिचय देगी बम्बई सैपर्स, पढ़िए पूरी खबर
भारत सरकार ने कहा है कि हमने इटली सरकार को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। भारतीय राजनयिकों और राजनयिक परिसरों की सुरक्षा मेजबान सरकार की जिम्मेदारी है। भारत सरकार ने उम्मीद जताई कि इतालवी अधिकारी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोकेंगे।
बता दें कि भारत में जारी किसान आंदोलन के नाम पर खालिस्तानी अपने लिए जमीन तलाश रहे हैं। केवल भारत में ही नहीं, खालिस्तानी अमेरिका में भी एक्टिव हैं।
यह भी पढ़ें |
इटली में कोरोना वायरस से अबतक 52 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेस, कहा- ये एक्शन लेंगे उपद्रवियों के खिलाफ
बता दें कि 26 जनवरी को ही भारत में भी काफी हंगामा हुआ है। जहां किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली अचानक हिंसा में बदल गई। पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। इसके बाद लाल किले पर किसानों ने पहुंच कर अपना झंडा फहराया। इस झड़प के दौरान कई लोग घायल भी हुए थे।